Vedant Samachar

महासमुंद में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Lalima Shukla
1 Min Read

महासमुंद,13 मार्च 2025। जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कसीबाहरा के समीप एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर ओंकारबंद के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

हादसे में मारे गए लोगों में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर और उनका पूरा परिवार शामिल है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच बचाव में पुलिस जुट गई। लेकिन कार सवार किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

Share This Article