Vedant Samachar

5th-8th Board Result : पांचवीं एवं आठवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी

Vedant samachar
1 Min Read


कोरबा 29 अप्रैल 2025 I शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा पांचवीं एवं आठवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले में पांचवी कक्षा में दर्ज बच्चों की कुल संख्या 19,373 है। परीक्षा में सम्मिलित बच्चों की कुल संख्या 19,065 एवं उत्तीर्ण बच्चों की कुल संख्या 18518 है। पांचवी के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.13 रहा। इसी प्रकार आठवीं कक्षा में दर्ज बच्चों की कुल संख्या 18990 है। परीक्षा में सम्मिलित बच्चों की कुल संख्या 17998 एवं उत्तीर्ण बच्चों की कुल संख्या 16821 है। आठवीं के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46 रहा।

Share This Article