Vedant Samachar

55 दिन से लापता बच्ची का शव मिला,घर के पास तालाब में मिली 5 साल की उमरा की लाश, FSL टीम जांच में जुटी

Vedant Samachar
3 Min Read

मासूम की तलाश 7 थानों की पुलिस कर रही थी। ये तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। उमरा 31 दिसंबर को मोहल्ले में खेलने गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले आसपास तलाश की।

रोहतास,24 फ़रवरी 2025/ डेहरी में न्यू डिलिया मोहल्ले से 31 दिसंबर को लापता हुई 5 साल की मासूम उमरा का शव सोमवार को मिला है। बच्ची की लाश घर के पीछे स्थित तालाब से 55 दिन बाद बरामद हुई। मासूम के चाचा ने कहा कि इस जगह हमने पहले भी ढूंढा था, लेकिन तब उमरा नहीं मिली थी।

मासूम की तलाश 7 थानों की पुलिस कर रही थी। ये तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। उमरा 31 दिसंबर को मोहल्ले में खेलने गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले आसपास तलाश की। बाद में नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शव मिलने की सूचना पर एसपी रौशन कुमार और एएसपी सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

बच्ची की बरामदगी के लिए एक महीने से सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए जा रहे थे। अलग-अलग संगठनों ने प्रोटेस्ट किया था।

जांच के लिए एसएफएल को बुलाया

जांच के लिए एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया है। मृतका के चाचा ने बताया कि जहां से बच्ची लापता हुई थी, वहीं से शव बरामद हुआ है। बच्ची के लापता होने के बाद से पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी। सामजिक संगठन भी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। अब जांच का विषय है कि शव कितने दिनों से पानी में था।

एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि 31 दिसंबर से बच्ची लापता थी। आज उसकी लाश मिली है। बच्ची आखिरी बार जहां देखी गई थी। उसी समय उसके साथ अन्य बच्चे थे। उसके दोस्तों ने बताया कि वो साथ में स्कूल से घर आ रहे थे। मासूम उमरा ने कहा कि मैं दूसरे रास्ते से घर चली जाऊंगी। उसके बाद से बच्ची गायब है। रास्ते के सीसीटीवी कैमरे में बच्ची नजर नहीं आई।

सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की गई। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। कचरे के पास दिखा कि लाश है। शव के ऊपर घास पड़ा हुआ था। लाश पुरानी लग रही है। एसपी ने आगे कहा कि डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला साफ होगा।

Share This Article