Vedant Samachar

कोरबा में आकाशीय बिजली की चपेट में आए 5 लोग, 1 की मौत

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 23 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के अजगरबहार क्षेत्र धनगांव में रविवार के दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सभी लोग पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसके प्रभाव में सभी आ गए।

Share This Article