Vedant Samachar

40 लाख के ईनामी नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता, दंपत्ति सहित 22 माओवादियों ने किया समर्पण

Vedant Samachar
1 Min Read

सुकमा,18 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। एक नक्सली दंपति सहित 22 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया पुनर्वास के तहत मुख्यधारा मे प्रवेश। नक्सली मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत 22 नक्सलियों ने पुनर्वास के तहत संविधान के प्रति अपनी आस्था जताकर आतंक के रास्ते से तौबा की ।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सली मुक्त ग्राम को एक करोड़ प्रोत्साहन की है योजना।
बीते दिनों सुकमा प्रवास के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने अंदरूनी गाँव के सरपंचों से बैठक का दिया था नक्सलमुक्त पंचायत अभियान का प्रस्ताव जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास के तहत मुख्यधारा से जुड़ने अभियान का हिस्सा बनने का सरपंचों को रखा था प्रस्ताव।

पुनर्वासित नक्सलियों में कुल 40 लाख के इनामी नक्सली शामिल, आत्मसमर्पण किए पुनर्वासित नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने से पहले कई घटनाओं में रह चुके हैं शामिल।

Share This Article