बिलासपुर में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पहली बार सख्ती दिखाई है। बृहस्पति बाजार के पास नगर निगम की अतिक्रमण दस्ते ने दुकान और शेड पर बुलडोजर चलवा दिया। वहीं, राजीव गांधी चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे ऑटोमोबाइल शोरूम के बाहर टेंट लगा था।
यहां बाहर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े थे। इसी दौरान एसएसपी, ट्रैफिक एएसपी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क गाड़ियों को देख तुरंत सारा सामान जब्त करने के निर्देश दिए। जिसके टोइंग वेन मंगाकर 3 बाइक और स्कूटी जब्त कर लिया गया।

राजीव गांधी चौक के पास शो रूम संचालक ने टेंट लगाकर लगाई थी प्रदर्शनी।
SSP रजनेश सिंह ने दिए कार्रवाई के निर्देश
दरअसल, एक दिन पहले ही मंगलवार को एसएसपी रजनेश सिंह ने ट्रैफिक जाम, सड़क तक सामान रखकर व्यवसाय, पार्किंग जैसी ढेरों शिकायतों पर एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर मंगलवार की सुबह वे अपनी पूरी टीम के साथ शहर में निकले।
सबसे पहले बृहस्पति बाजार में पार्किंग की जगह पर लगी दुकानों को हटाया गया। इसके बाद फल और अन्य दुकानदारों के तंबू हटवाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों को पहले दिन सिर्फ समझाइश दी है। इसके बाद भी वे नहीं सुधरे तो दुकान के बाहर रखा उनका सारा सामान जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
चेतावनी का नहीं हुआ असर
लेकिन, पुलिस की इस चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। मंगलवार की शाम फिर से व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा ली, जिससे पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगी। इसे देखते हुए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर बुधवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के बाहर लगे अवैध शेड और अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया।

सब्जी कारोबारियों को पार्किंग की जगह से हटाया।
व्यापारियों ने कार्रवाई पर जताया विरोध
इस कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने विरोध किया और निगम टीम से बहस करने लगे। उनका कहना था कि निगम ने पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया और अचानक यह कार्रवाई की गई, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि वे वर्षों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन निगम उन्हें बार-बार परेशान करता है।
वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जनहित में की गई है। निगम आयुक्त के अनुसार बाजार क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया। कई बार चेतावनी देने के बावजूद व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।

बृहस्पति बाजार में अवैध कब्जे पर चला निगम का बुलडोजर।
एएसपी ने जताई नाराजगी, शो रूम की बाइक जब्त
एसबीआर कॉलेज के सामने फ्लाईओवर के पास मंगलवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बार-बार हो रहे हादसों का कारण जानने बुधवार को एसएसपी रजनेश सिंह, ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सड़क की चौड़ाई पर्याप्त है।
व्यवसायियों ने दुकान के बाहर तक सामान फैलाकर रखा है। एक ऑटोमोबाइल डीलर वरुण सुजूकी के संचालक विकास श्यामनानी ने बाहर तक टेंट लगा कर वाहनों की प्रदर्शनी लगाई थी। गाड़ियां सड़क तक खड़ी की थी। एसएसपी सिंह ने तत्काल सारा सामान जब्त करने के निर्देश दिए।
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को टोइंग वेन की मदद से उठाकर थाने ले गई। वहीं टेंट उखाड़कर सारा सामान जब्त कर निगम के सुपुर्द कर दिया।

दुकान के बाहर शेड और अवैध कब्जा के साथ ही गुमटी और ठेलों को भी हटाया।
पहले भी कई बार दे चुके थे समझाइश
मौके पर जगह कम होने के कारण यातायात पुलिस की टीम कई बार शो-रूम संचालक को समझाइश दे चुकी थी। लेकिन, इसके बावजूद वह मनमाने ढंग से बार-बार बाहर तक गाड़ियां खड़ी कर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित कर रहा था। एडिशनल एसपी ने बताया कि सड़क तक सामान फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।