बलौदाबाजार, 18 मई (वेदांत समाचार)। जिले के 4 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का COP OF MONTH के रूप में चयन कर इन्हें सम्माननित किया गया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अपराध विवेचना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को COP OF MONTH सम्मानित करने के लिए प्रारंभ किया गया है।

COP OF MONTH के रूप में चुने गए अधिकारी/कर्मचारियों की जानकारी –
- उप निरीक्षक किशुन कुमार- थाना भाटापारा ग्रामीण में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 129/2024 धारा 341,506,(2),507,376(2),(द) भादवि एवं पास्को एक्ट के प्रकरण में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही किए जाने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।
- सहायक उप निरीक्षक जगदीश सोनवानी चौकी प्रभारी गिरौदपुरी- थाना राजादेवरी में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 05/2025 धारा 34(2) में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित किए जाने के फलस्वरुप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।
- सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल वर्मा- थाना लवन में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 261/2024 धारा 20(b)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही के करने के फलस्वरूप COP OF MONTH चुना गया है।
- आरक्षक 593 गौरीशंकर कश्यप साइबर सेल बलौदाबाजार- अंतर्राष्ट्रीय सट्टा गिरोह के सदस्यों की पताशाजी कर, उनकी गिरफ्तारी में उत्कृष्ट भूमिका प्रदर्शित करने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में सम्मानित किया गया