Vedant Samachar

4 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का “COP OF MONTH” के रूप में चयन कर, किया गया सम्मानित

Vedant samachar
2 Min Read

बलौदाबाजार, 18 मई (वेदांत समाचार)। जिले के 4 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का COP OF MONTH के रूप में चयन कर इन्हें सम्माननित किया गया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अपराध विवेचना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को COP OF MONTH सम्मानित करने के लिए प्रारंभ किया गया है।

COP OF MONTH के रूप में चुने गए अधिकारी/कर्मचारियों की जानकारी –

  1. उप निरीक्षक किशुन कुमार- थाना भाटापारा ग्रामीण में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 129/2024 धारा 341,506,(2),507,376(2),(द) भादवि एवं पास्को एक्ट के प्रकरण में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही किए जाने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।
  2. सहायक उप निरीक्षक जगदीश सोनवानी चौकी प्रभारी गिरौदपुरी- थाना राजादेवरी में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 05/2025 धारा 34(2) में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित किए जाने के फलस्वरुप COP OF MONTH के रूप में चुना गया है।
  3. सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल वर्मा- थाना लवन में पदस्थापना के दौरान अपराध क्र. 261/2024 धारा 20(b)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में उत्कृष्ट जांच एवं विवेचना कार्यवाही के करने के फलस्वरूप COP OF MONTH चुना गया है।
  4. आरक्षक 593 गौरीशंकर कश्यप साइबर सेल बलौदाबाजार- अंतर्राष्ट्रीय सट्टा गिरोह के सदस्यों की पताशाजी कर, उनकी गिरफ्तारी में उत्कृष्ट भूमिका प्रदर्शित करने के फलस्वरूप COP OF MONTH के रूप में सम्मानित किया गया

Share This Article