Vedant Samachar

पानी में डूबने से हुई मृत्यु प्रकरण में 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

Vedant samachar
1 Min Read


रायगढ़, 17 मई 2025 I रायगढ़ अनुविभाग अंतर्गत निवासी-दरोगापारा टिकरापारा तहसील व जिला रायगढ़ अंतर्गत पप्पू चौहान की 26 अगस्त 2024 को केलो नदी के पानी में डूबने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसके पश्चात एसडीएम रायगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक की पत्नी श्रीमती रायवती चौहान को 4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है I

Share This Article