कोरबा, 08 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 36 मरीज लाभान्वित हुए।
शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जिसका प्रमुख कारण महिलाओं का अपनी सेहत के प्रति लापरवाह होना है।
शिविर में महिलाओं के लिए उपयोगी क्वाथ निशुल्क पिलाया गया, जो उन्हें ऊर्जा प्रदान करने वाला और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने वाला है। इसके अलावा, रक्त शर्करा की जांच निशुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी गई।