Vedant Samachar

CG Suspend : ओपन स्कूल परीक्षा में गड़बड़ी, प्रश्नपत्र लीक होने पर 3 शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

Vedant Samachar
1 Min Read

गरियाबंद,27अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । जिले के फिंगेश्वर विकासखंड में ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। लोहरसी परीक्षा केंद्र पर 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में गलती से 10वीं कक्षा का प्रश्नपत्र बांट दिया गया। इस चूक को गंभीरता से लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

CG Suspend : निलंबन की कार्रवाई के तहत केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह चंद्राकर, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और जिला प्रतिनिधि ऑब्जर्वर नीतू शाह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर इन अधिकारियों को निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय गरियाबंद में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article