इंदौर, 20 मई। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष पर इंदौर को ऐतिहासिक सौगात मिली। पहली बार आज मोहन कैबिनेट की बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में हुई। मुख्यमंत्री ने अहिल्या माता को समर्पित करते हुए कई बड़े फैसलों की घोषणा की। जिनमें महिला सशक्तिकरण, किसानों को राहत, स्वच्छता मिशन और युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे और दो लाख महिलाओं के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दिन पीएम भोपाल-इंदौर मेट्रो का लोकार्पण, दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल
देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। वे दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे में भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।
महिला कामगारों के लिए नई योजना
राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगी।
अहिल्या उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
20 से 31 मई तक देवी अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर, उज्जैन, महिदपुर, ग्वालियर, भोपाल और बैतूल में नाटक, कवि सम्मेलन और एकल कविता पाठ जैसे कार्यक्रम होंगे। प्रसिद्ध “मानतीती योगिनी अहिल्या” नाटक को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित किया जाएगा।
राहवीर योजना को मंजूरी
कैबिनेट में ‘रवीर योजना’ को भी मंजूरी दी गई। इसके तहत यदि कोई राहगीर किसी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो सरकार उसे 25 हजार रुपये का इनाम देगी। साथ ही पुलिस उस व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं करेगी।
किसानों के लिए बड़ी राहत
डॉ मोहन सरकार ने खरीफ सीजन में खेसारी की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जिसमें 75 रुपये का बोनस शामिल है। इस बार रिकॉर्ड 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक उपज खरीदी गई है, जो पिछले साल की तुलना में 62% अधिक है। कुल 9 लाख किसानों से लगभग 20,000 करोड़ की फसल खरीदी गई।
कृषि आधारित उद्योग और किसान समागम
सीतामऊ में हाल ही में सफल किसान समागम का आयोजन हुआ। अब 26 से 28 मई को नरसिंहपुर में दूसरा समागम होगा, जिसमें कृषि आधारित उद्योगों, ऑर्गेनिक खेती और वैल्यू एडिशन पर चर्चा होगी।
मेट्रोपॉलिटन काउंसिल का गठन
कैबिनेट ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण गठित करने का फैसला लिया है। इससे इन शहरों के आस-पास के क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास किया जा सकेगा। इंदौर में इसके तहत उज्जैन, धार और देवास के कुछ हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता योजना का दोबारा शुभारंभ
स्वच्छ भारत मिशन में जिन व्यवस्थाओं का प्रावधान नहीं है, उनके लिए राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता योजना’ दोबारा शुरू कर रही है। पहले चरण में 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत सफाई के लिए नई मशीनें और वाहन खरीदे जाएंगे।
स्किल डेवलपमेंट योजना देवी अहिल्या को समर्पित
महेश्वर की विश्वविख्यात साड़ियों की तरह अब राज्य सरकार कौशल विकास कार्यक्रम फिर से शुरू कर रही है। महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस योजना में 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, और कर्ज लेने वालों को ब्याज में छूट दी जाएगी।
कैबिनेट ने आदि शंकराचार्य के स्मृति स्थल ओंकारेश्वर में एक विशाल सनातन संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 2100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यहां शोध केंद्र, पुस्तकालय, ठहरने की व्यवस्था और 3D तकनीक से शंकराचार्य के जीवन दर्शन को दिखाया जाएगा। यह स्थल धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा। इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल को 777 करोड़ रुपये की लागत से रिनोवेट किया जाएगा। इस सरकारी अस्पताल में हार्ट के ऑपरेशन से लेकर लिवर ट्रांसप्लांट तक हो सकेगा। दिल्ली मुंबई में होने वाला इलाज इंदौर के महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल में मिल सकेगा।