Vedant Samachar

25 लाख का इनाम था मारी गई नक्सली रेणुका पर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने ‘x’ पर पोस्ट कर की पुष्टि…

Lalima Shukla
1 Min Read

दंतेवाड़ा और बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। रेणुका पर 25 लाख का इनाम था।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, “आज दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला माओवादी रेणुका उर्फ बानु मारी गई। भटके हुए लोगों से पुनः अपील –नक्सलवाद के काले अंधकार को छोड़ें और लोकतंत्र के प्रकाश से उज्ज्वल समाज की मुख्यधारा में शामिल हों।”

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रेणुका के शव के साथ इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिल सकती है।

Share This Article