एमसीबी,26मई 2025(वेदांत समाचार) : जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम रामगढ़ में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, यह आयोजन 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रहा। शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन के साथ हुई, दीप प्रज्वलन के पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर में शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। सभी विभागों से प्राप्त कुल 2268 आवेदनों में से 2150 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि शेष 118 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
ग्रामीणों को बताया गया कि यह शिविर न केवल जानकारी देने का माध्यम है, बल्कि समस्याओं के तत्काल समाधान का भी एक मंच है। शिविर में रामगढ़, मोहनटोला, मट्टा, जैती, सगरा, खाड़ाखोड, खेतौली, उमरवाह, चुटकी, धोवाताल तथा बहरासी के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है और आप इनका लाभ कैसे ले सकते हैं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें जनपद पंचायत द्वारा सावित्री सिंह, सरिता, रीतू सिंह, भावी, राम बाई, यसोदा, सुखमंती को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए। वहीं दूसरी ओर, शिविर में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा रामरतन सिंह को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया।

शिविर में अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष हीरा लाल मौर्य, जिला सदस्य सुखमती सिंह, जनपद सदस्य सुखलाल मरावी, सविता सिंह, धर्मपाल मरावी, फूल बाई, सरपंच- श्रीमती सुलोचना, बाबू लाल सिंह, लाल साय सिंह, अमर सिंह, शिव प्रसाद सिंह, सोनवती बैगा, गोकुल सिंह, चन्द्रभान बैगा, जनप्रतिनिधि माधव सिंह, प्रदीप सिंह, भइया प्रसाद, दुर्गा शंकर मिश्र, रविशंकर सिंह, रामाश्रय पाण्डेय, मनीष कुमार एडीओ, ऋषि कुमार एडीओ, दौलत सिंह, मणिक गुप्ता, गोपाल कारे , शिव तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, एसडीएम- शशि शेखर मिश्रा, सीईओ- अजय सिंह राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।