बिलासपुर में चोरी के माल से भरा ट्रक पकड़ाया 20 क्विंटल लोहा, टीन और छड़ें जब्त ….

बिलासपुर ,05मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : बिलासपुर जिले की कोटा पुलिस ने चोरी के माल से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में चोरी का लोहा ले जाया जा रहा है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में चल रहे चेतना अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम ने लखोदना मोड़ के पास रेड की।

जरहागांव (मुंगेली) से कोटा की ओर जा रहे ट्रक (नंबर CG 11 AB 0615) से 20 क्विंटल लोहे का सामान बरामद किया गया। इसमें टीन और छड़ें शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। ट्रक की कीमत 2.5 लाख रुपए है।

पुलिस ने मामले में बरेला निवासी सोनू राम साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।