दमोह. जिले में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे हैं. ऐसे में एक बार फिर अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवक की जान चली गई. यह घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कंसा और पुरा गांव की है.
दरअसल, 26 वर्षीय अज्जू बाड़े में भूसे को ढकने गया था. इस दौरान वह आसमानी आफत के चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मुकेश बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी भी जान चली गई.