गाजीपुर. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. गंगा नदी के रामकरण सेतु से 2 बहनों ने छलांग लगा दी. दोनों को कूदते ही मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में एक बहन की डूबने से मौत हो गई. वहीं पुलिस ने दूसरी को बचा लिया है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि घटना सैदपुर थाना क्षेत्र में घटी है. 2 चचेरी बहनें गंगा नदी के रामकरण सेतु पर पहुंची और पुल से नदी में छलांग लगा दी. नजारा देख पुल पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. दोनों के कूदते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद एक युवती को बचा लिया गया. वहीं एक की डूबने से मौत हो गई.
वहीं नदी से निकालने के बाद युवती को पुलिस तत्काल अस्पताल लेकर गई, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं एक की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है. हालांकि, घटना की जांच के बाद ही घातक कदम उठाने की वजह स्पष्ट हो पाएगी.