Vedant Samachar

धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Vedant samachar
1 Min Read


रायपुर, 12 मई (वेदांत समाचार)। दिनांक 12.05.2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई बाजार में आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा खमतराई बाजार में घेराबन्दी कर आरोपी शुभम पांडे पिता महेंद्र पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी इतवारी बाजार बिरगांव के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 425/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसी प्रकार आरोपी शंकर दीप पिता स्व.मोहन दीप उम्र 25 वर्ष निवासी आरव्हीएच कॉलोनी खमतराई द्वारा भनपुरी रेल्वे ट्रेक ओवर ब्रिज के पास आम लोगों को आतंकित करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 426/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी –
1. शुभम पांडे पिता महेंद्र पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी इतवारी बाजार बिरगांव ।

2. शंकर दीप पिता स्व.मोहन दीप उम्र 25 वर्ष निवासी आरव्हीएच कॉलोनी खमतराई।

Share This Article