Vedant Samachar

13 बैंक, 30 खाते और 34 ट्रांजेक्शन: रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से 96 लाख की ठगी, जानिए शातिर ने कैसे लगाया चूना?

Lalima Shukla
1 Min Read

मध्य प्रदेश के इंदौर से ठगी का मामला सामने आया है. जहां मोटा मुनाफा का लालच देकर रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर 96 लाख रुपये ठग ने ऐंठ लिए. शातिर ठग ने खुद को एसबीआई इंश्योरेंस एजेंट बताकर वारदात को अंजाम दिया है.

शातिर ठग ने पॉलिसी सरेंडर तो कभी स्कीम में निवेश का झांसा देकर सवा साल में 13 बैंकों के 30 खातों में 34 बार पैसे ट्रांसफर करवाए. इसके बाद महिला प्रोफेसर ने फोन करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया. लेकिन वह व्यक्ति अपना फोन बंद कर चुका था. तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ठगा गया है. इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच में की.

पुलिस ने जांच में पाया कि रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगे पैसे 9 राज्यों में स्थित विभिन्न बैंकों के अकाउंट्स में ट्रांसफर किए हैं. क्राइम ब्रांच ने इन बैंकों में ट्रांसफर की गई राशि पर रोक लगा दी है और पूरी तरह से मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Share This Article