CBSE से 12th क्लास के छात्रों को बड़ी राहत! अकाउंट्स के एग्जाम में मिल सकती है कैलकुलेटर की परमिशन…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12th क्लास के अकाउंट्स के एग्जाम में छात्रों पर पड़ने वाले संज्ञानात्मक दबाव को कम करने के लिए साधारण कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी इस बात का भी ध्यान रखेगी कि परीक्षा में एकरूपता बनी रहे.

सीबीएसई ने पहले ही 10वीं और 12वीं क्लासेस में दिव्यांग विद्यार्थियों को कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति दी है. इसके अलावा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसईसी) ने भी 2021 में 12वीं क्लास के विद्यार्थियों को कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति दी थी.

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने प्रस्तावित किया था कि 12वीं क्लास की अकाउंट्स परीक्षा में साधारण कैलकुलेटर की अनुमति दी जाए. जो केवल सामान्य फाइनेंशियल कैलकुलेशन जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और प्रतिशत गणना के लिए उपयोगी हो.

प्रदर्शन होगा बेहतर

समिति का यह भी मानना है कि कैलकुलेटर की अनुमति से छात्रों पर पड़ने वाले गणनात्मक दबाव को कम किया जा सकेगा. उनका तर्क है कि लंबी और जटिल गणनाओं को करने के दौरान छात्रों को जो मानसिक बोझ महसूस होता है वह उनके तनाव को बढ़ाता है. जबकि साधारण कैलकुलेटर के उपयोग से यह बोझ कम होगा और छात्रों का प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा.

कम होगा मानसिक दबाव

यह पहल छात्रों के लिए परीक्षा को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से की जा रही है. जिससे वे अपनी पूरी क्षमता के साथ परीक्षा में भाग ले सकें. सीबीएसई द्वारा उठाए गए इस कदम से यह उम्मीद जताई जा रही है कि छात्रों को परीक्षा के दौरान मानसिक दबाव में राहत मिलेगी और वे अधिक आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में भाग ले सकेंगे.