GUJARAT : पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत, धमाकों से गूंजा बनासकांठा

इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से आ रही है, जहां बनासकांठा जिले के डीसा औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए एक के बाद एक कई धमाके हुए. विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए. इनमें कई श्रमिक अभी भी फंसे हुए है.

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया,” सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया.”