Vedant Samachar

दिल्ली से छत्तीसगढ़ आई भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम, वक्फ संपत्तियों का कर रही निरीक्षण

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,11 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद, वक्फ बोर्ड की गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। हाल ही में, भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम दिल्ली से रायपुर पहुंची है, जो वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण कर रही है। इस टीम के साथ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी मौजूद हैं, और टिकरापारा स्थित फाते शाह मार्केट सहित अन्य वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण कर रही है।

वक्फ संपत्तियों पर कार्रवाई

वहीं बीते दिनों छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज का बड़ा बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, प्रदेश के किसी भी मस्जिद या दरगाह में वक्फ बिल के विरोध में चर्चा होगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुतवली या पदाधिकारी मस्जिद में किसी प्रकार की वक्फ बिल को लेकर चर्चा नहीं करेंगे। वहीं आगे उन्होंने कहा कि, वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए।

पीएम मोदी को लिखूंगा पत्र : सलीम राज
संसद में नया वक्फ बिल पारित होने को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए। सनातन बोर्ड बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखूंगा। सनातन बोर्ड बनने से जो मठो की जमीन है जिनका बंदर बाट किया जाता है उस पर भी अंकुश लगेगा।

मुस्लिमों के हित में नया वक्फ बिल
डॉ. सलीम राज ने कहा- नया वक्फ बिल मुस्लिम गरीब महिलाओं के हित के लिए है। नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का बिल है।आगे कहा कि, भूमाफियाओं से वक्फ प्रॉपर्टी खाली कराई जाएगी, जो समाज के ठेकेदार और कुछ मूतवलियो और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कब्जा कर रखा है।

Share This Article