Vedant Samachar

KORBA: पोड़ी से लेपरा मार्ग के लिए डीएमएफ से मिली 1 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति, बारिश में आवागमन होगा आसान

Vedant samachar
2 Min Read
कलेक्टरअजीत वसंत द्वारा सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया
  • नगर निगम के स्वच्छता दीदीयों को पैडल वाले रिक्शा के जगह मिलेगा 100 ई-रिक्शा

कोरबा 2 मई 2025।।कलेक्टर अजीत वसंत ने जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की मांग और जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला खनिज न्यास अंतर्गत जिले में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की है। उन्होंने पोड़ी उपरोड़ ब्लॉक के अंतर्गत पोंड़़ी से लेपरा मार्ग में 3 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु रूपये एक करोड़ 20 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें एजेंसी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को बनाया गया है। इस मार्ग का कुछ हिस्सा बारिश के दिनों में बह गया था, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था।

मार्ग को पक्का बनाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। डीएमएफ से उक्त के मार्ग बनने के पश्चात पोड़ी सहित लेपरा और बांझीआमा के ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। बारिश के दिनों में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। कलेक्टर द्वारा डीएमएफ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रजगामार में प्रयोगशाला हेतु 49 लाख 98 हजार और अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु रूपये 19 लाख 22 हजार 200, नगर पालिक निगम के स्वच्छता दीदीयों के लिए 100 ई-रिक्शा क्रय किये जाने हेतु रूपये 02 करोड़ 81 लाख स्वीकृत किया गया है। नगर निगम अंतर्गत स्वच्छता दीदीयों द्वारा वर्तमान में पैडल वाले रिक्शा से घर-घर जाकर कचरा इक्टठा किया जाता है। ई-रिक्शा मिलने से उन्हें अतिरिक्त श्रम नहीं करना पड़ेगा।

Share This Article