रायपुर आजाद चौक क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार…

रायपुर, 25 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 24.03.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत मोमिनपारा स्थित एच.एम.टी चौक में 02 व्यक्तियों द्वारा अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गुलाम असकरी एवं सन्नी विश्वकर्मा जिला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनो की तलाशी लेने पर दोनो के पास से सट्टा-पट्टी एवं उसका हिसाब-किताब पाया गया।

जिस पर आरोपी गुलाम असकरी एवं सन्नी विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 18,500/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 79/2025 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. गुलाम असकरी पिता मो0 ईसाद उम्र 52 वर्ष निवासी मोमिनपारा छत्तीसगढ समाज पार्टी भवन के आगे थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
  2. सन्नी विश्वकर्मा पिता राज कुमार विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी बढई पारा संतोषी मंदिर के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर।