Vedant Samachar

हाथों में हथकड़ी, पैरों में जंजीर…अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के केस में सरकार ने कड़ी कार्रवाई कर दी शुरू

Vedant Samachar
2 Min Read

अमृतसर,24 फ़रवरी 2025: अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचे भारतीय नागरिकों के मामले में पंजाब सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अमृतसर प्रशासन ने सोमवार को इस मामले में ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. अमृतसर के 40 ट्रैवल एजेंट्स पर शिकंजा कसा गया है और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. कुछ दिनों पहले पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने निर्दोष लोगों को ठगने वाले अवैध इमीग्रेशन नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. यह कार्रवाई उन भारतीय नागरिकों से संबंधित थी, जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट कर अमृतसर भेजा गया था.

पंजाब पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिन्होंने बताया कि कुछ ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश दिलाने का झूठा वादा कर ठग लिया. इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कुल 8 एफआईआर दर्ज कीं, जिनमें से 2 एफआईआर जिला पुलिस में और 6 पंजाब पुलिस के एनआरआई मामलों के विंग में दर्ज की गई थीं. अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. यह पनामा से वापस लाए जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था था. इससे पहले अमेरिका लगभग 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को निर्वासित किया था जो यूएस में अवैध रूप से एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे. बीते दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो पनामा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पनामा के राष्ट्रपति से मुलाकात की. दोनों इस बात पर सहमत हुए कि पनामा निर्वासित लोगों के देशों के बीच ब्रिज का काम करेगा और निर्वासितों के उनके देश भेजने का पूरा खर्च अमेरिका उठाएगा. इसके बाद पिछले हफ्ते तीन विमानों से करीब 299 लोगों को पनामा भेजा गया था.

Share This Article