Vedant Samachar

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 231 अंक चढ़ा, जानिए निफ़्टी का हाल

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,27फ़रवरी2025: महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 231.97 अंक उछलकर 74,834.09 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 65.75 अंक चढ़कर 22,613.30 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 87.33 पर आ गया।

वॉल स्ट्रीट पर मामूली बढ़त के बावजूद एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। अमेरिकी एसएंडपी 500 सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। टोक्यो का निक्केई 225 सूचकांक 0.2% बढ़कर 38,198.96 पर पहुंचा। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 0.8% गिरकर 23,618.74 पर और शंघाई कम्पोजिट 0.5% लुढ़ककर 3,364.05 पर आ गया। टेक शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जो सप्ताह की शुरुआत में बढ़त में थे।

ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 500 सूचकांक 0.3% चढ़कर 8,268.60 पर पहुंचा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.9% गिरकर 2,618.77 पर आ गया। इस प्रकार, वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन रुपये पर दबाव और एशियाई बाजारों में कमजोरी ने निवेशकों के मन में सतर्कता बनाए रखी।

Share This Article