साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ को लेकर बड़ा खुलासा!सलमान खान के जन्मदिन पर टीज़र रिलीज के बाद फैंस को मिलेगा एक और सरप्राइज़

मुंबई,17 फ़रवरी 2025। सलमान खान की ‘सिकंदर’ का अगला धमाका कल! साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर मिलेगा नया सरप्राइज़.सुपरहिट फिल्मों के निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस बार अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाने वाले हैं। 18 फरवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ आने वाला है।

सोशल मीडिया पर इस खुलासे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। इससे पहले, सलमान खान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसे देखकर फैंस क्रेज़ी हो गए थे। अब ‘सिकंदर’ को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, क्योंकि फैंस कयास लगा रहे हैं कि साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्म का नया लुक, मोशन पोस्टर या फिर ट्रेलर रिलीज़ किया जा सकता है।

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ को 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं और इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही, फिल्म में शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

error: Content is protected !!