Vedant Samachar

साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के गाने ‘ज़ोहरा जबीन’ से सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने बढ़ाई ईद की रौनक!

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

मुंबई। सिकंदर का मच अवेटेड पहला गाना “जोहरा जबीन” आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और ये इस ईद को खास बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है! जबरदस्त बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दमदार केमिस्ट्री के साथ, “जोहरा जबीन” दिलों और डांस फ्लोर्स दोनों पर आग लगाने के लिए तैयार है।

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगदॉस की दमदार विज़न में बना ये गाना एक बड़े लेवल पर शूट किया गया है। इस गाने में शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त ग्रैंड सेटअप और ढेरों डांसर्स की एनर्जी देखने को मिलती है, जो इसे और भी धमाकेदार बना देता है। पहली ही बीट से जश्न का माहौल बन जाता है, यह गाना रंग, म्यूजिक और जोश से भरी एक शानदार ट्रीट है, जिसमें सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री चार चांद लगा देती है।

https://bit.ly/4ij0wVe

इस गाने में सलमान खान के परफेक्ट सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स और रश्मिका की खूबसूरत अदाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। हर फ्रेम में उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री झलकती है, जो इसे और खास बना देती है।

प्रीतम के शानदार म्यूजिक और फराह खान की बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ, ज़ोहरा जबीं इस ईद के लिए म्यूजिक और डांस से सजा एक पूरा जश्न है। नक्श अज़ीज़ और देव नेगी की मस्त आवाज़ ने इसमें जान डाल दी है, तो वहीं समीर और दानिश साबरी के लाजवाब बोल सुनने के बाद भी दिमाग में गूंजते रहते हैं।

जैसे-जैसे सिकंदर की ईद रिलीज़ करीब आ रही है, ज़ोहरा जबीन इस फिल्म की जबरदस्त दुनिया की एक झलक दिखाने वाला परफेक्ट गाना साबित हो रहा है—जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का बेहतरीन तड़का देखने को मिलेगा।

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी सिकंदर के साथ झूमने, जश्न मनाने और इसके जादू को महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ोहरा जबीन आपके ईद के रंग को और भी खूबसूरत बनाने आ गई है।

Share This Article