गुजरात,21 फ़रवरी 2025/ कच्छ के भुज-मुंद्रा रोड पर केरा गांव के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 5 की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कईयों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबिया गांव के पास एक कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश में मिनी बस ट्रेलर से टकरा गई। इसके बाद पीछे से कंटेनर भी टकरा गया। इस भीषण टक्कर में बस का पूरा अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर से बस में सवार कई यात्री सड़क पर जा गिरे। मिनी बस में करीब चालीस यात्री सवार थे।

घायलों को कच्छ के जीके जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया
हादसे से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने भी घायलों की मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं। घायलों को कच्छ के जीके जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर भी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।