Vedant Samachar

सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार 4 की मौत, धनबाद में खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो

Vedant Samachar
2 Min Read

धनबाद,22 फ़रवरी 2025/ राजगंज में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही स्कॉर्पियो सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी स्कॉर्पियो से टकरा गई। कुछ देर में पीछे से आ रही बस ने भी दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी।

स्कॉर्पियो में सात लोग थे सवार

इस घटना में कार और बस सवाल लोग सुरक्षित हैं। जबकि स्कॉर्पियो सवार चार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो में सवार सभी 7 यात्री हुगली के सात कुड़िया के रहने वाले थे।

इधर, टक्कर और चीख पुकार की आवाज सुन मौके पर स्थानीय लोग भागते हुए पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया।

सड़क पर जाम लग गया

बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों में से कुछ को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु किया गया।

कार सवार भी जा रहे थे प्रयागराज

वहीं, कार सवार लोग भी प्रयागराज जा रहे थे। इनकी गाड़ी भी स्कॉर्पियो से टकरा गयी थी, पर ये बाल-बाल बचे। कार में सवार लोग बैरकपुर के रहने वाले हैं। इनमें सुमित भगत, सुदीप घोष, विक्रम आदित्य गुहा व अभिशिक्ता घोष शामिल हैं।

Share This Article