Vedant Samachar

संस्कृत सीखने से लेकर हनुमान श्लोकों को कंठस्थ करने तक, ‘वीर हनुमान’ में अपने किरदार के लिए आन तिवारी की तैयारी बेजोड़!

Lalima Shukla
3 Min Read
Oplus_131072

~ शो का प्रीमियर 11 मार्च से सोनी सब पर, हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे होगा प्रसारण

मुंबई, 20 फरवरी, 2025: सोनी सब अपने आगामी पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो भगवान हनुमान की अपनी दिव्य शक्तियों की खोज की अद्भुत यात्रा को प्रस्तुत करेगा। यह कथा मारुति के शक्तिशाली भगवान हनुमान में रूपांतरण को दिखाएगी, जिनका नाम आज अटूट शक्ति, निष्ठा और भक्ति का पर्याय है। इस शो में युवा और प्रतिभाशाली बाल कलाकार आन तिवारी बाल हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

मुख्य किरदार के रूप में अपनी छाप छोड़ने के लिए आन ने इस शो के लिए विशेष रूप से संस्कृत और शुद्ध हिंदी सीखने में गहरी रुचि दिखाई है। अपने किरदार की तैयारी के तहत, उन्होंने न केवल भाषा सीखी है बल्कि भगवान हनुमान के प्रति गहरी भक्ति भी विकसित की है। उन्होंने अब तक 30-35 मंत्र कंठस्थ कर लिए हैं, जबकि उनके माता-पिता ने उन्हें पवनपुत्र हनुमान पर आधारित 12-14 पुस्तकें पढ़कर सुनाई हैं। संगीत के प्रति आन के प्रेम ने भी उनकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि वह श्लोकों का श्रद्धापूर्वक जाप करते हैं। अपने किरदार को बेहतर समझने के लिए वह अक्सर अपने माता-पिता के साथ इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं, जिससे उनकी भूमिका में गहराई और प्रभावशीलता आती है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए आन तिवारी कहते हैं, “मुझे नई चीजें सीखना बहुत पसंद है, और संस्कृत सीखना मेरे लिए एक मजेदार चुनौती थी। शुरू में यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन अब मुझे यह आसान लगने लगी है! साथ ही, हनुमान जी की विशेष प्रार्थनाएं मुझे आनंदित करता है। उनके और करीब होने का अहसास होता है। मुझे यह भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है और मेरे दोस्त भी मुझे ऑनस्क्रीन देखने के लिए उत्साहित हैं।”

इस महागाथा का प्रीमियर देखने के लिए तैयार हो जाइए! ‘वीर हनुमान’ का प्रीमियर 11 मार्च को होगा और इसे हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर देखा जा सकेगा!

Share This Article