Vedant Samachar

शिमला में 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 घायल,तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तेज रोशनी से हुआ हादसा

Vedant Samachar
1 Min Read

हिमाचल,20 फ़रवरी 2025/ प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार देर रात करीब 10:40 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी 4 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा एनएच-5 के विकासनगर में हुआ। कार पंथाघाटी की तरफ से आ रही थी। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायल वीरेंद्र सिंह कंवर के बयान के अनुसार, वह संदीप चंदेल की ब्लेनो कार (नंबर एचपी 09सी-6845) में कसुम्पटी से बीसीएस की तरफ जा रहे थे। जब वे पेट्रोल पंप के मोड़ पर पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक वाहन की तेज रोशनी उनकी गाड़ी पर पड़ी।

ड्राइवर संदीप चंदेल ने रोशनी से बचने के लिए गाड़ी को बाईं तरफ मोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कई वाहनों से टकरा गई। हादसे में मारुति स्विफ्ट (एचपी 63ए-3753), इग्निस (एचपी 52सी-5903), ऑल्टो (एचपी 52सी-2049) समेत अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 5 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Share This Article