Vedant Samachar

शराब घोटाला केस : लिकर कंपनियों समेत 8 नए आरोपी बनाए गए, ढेबर की अर्जी कोर्ट में मंजूर

Lalima Shukla
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ED कोर्ट ने सोमवार को अनवर ढेबर की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने शराब निर्माता कंपनियों समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया है और समन जारी किया है। इनमें मैन पावर सप्लायर सिद्धार्थ सिंघानिया, 3 शराब निर्माता कंपनी और शराब कारोबार से जुड़ी कंपनियों को कोर्ट ने तलब किया है।

जेल में बंद अनवर ढेबर ने धारा 190 सीआरपीसी के तहत विशेष न्यायालय में आवेदन किया था। लंबी बहस के बाद कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है। वहीं शराब घोटाला केस में अब शराब निर्माता कंपनियों की भी मुश्किलें बढ़ गई है। 28 फरवरी को ED कोर्ट में सुनवाई होगी।

इन कंपनियों को ED कोर्ट से समन

1. वेलकम डिस्टलरीज

2. भाटिया वाइन मर्चेंट्स

3. छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज

4. मेसर्स नेक्स्ट जेन

5. दिशिता वेंचर्स

6. ओम साईं बेवरेजेज

7. सिद्धार्थ सिंघानिया

8. मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज

आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

ED कोर्ट ने अपने ऑर्डर में लिखा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रॉसीक्यूशन सेंक्शन अभी नहीं आया है। इसलिए जब प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट सेंक्शन हो जाएगी, तब उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी ED कोर्ट से समन जारी हो सकता है।

Share This Article