वो टर्किश ड्रामा, जिसे पाकिस्तान ने रमजान के महीने में भारत में फेमस कर दिया

मुंबई : कुछ साल पहले भारत में एक टर्किश ड्रामा काफी पॉपुलर हुआ था. खासकर रमजान के दिनों में मुस्लिमों के बीच उस ड्रामे का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. उस ड्रामे के उर्दू वर्जन को पाकिस्तान की एक प्रोडक्शन कंपनी ने खरीद लिया था.

सुलेमान शाह का बेटा एर्तुगरुल…’ ये लाइन पढ़ने में तो आम सी है, लेकिन इस लाइन की लोगों के बीच एक अलग दीवानगी है, एक सेप्रेट फैन बेस है. कुछ साल पहले ‘डिरिलिस एर्तुगरुल’ (Dirilis Ertugrul) के नाम से एक टर्किश ड्रामा आया था. इस ड्रामे के टर्किश वर्जन को जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी उससे कहीं ज्यादा उर्दू वर्जन फेमस हुआ था.

इस हिस्टोरिकल ड्रामे में 13वीं सदी के मुस्लिम तुर्क नेता एर्तुगरुल गाजी की कहानी दिखाई गई है. एर्तुगरुल गाजी उस्मानिया सल्तनत के संस्थापक उस्मान गाजी के पिता थे. ‘डिरिलिस एर्तुगरुल’ ड्रामे में एर्तुगरुल गाजी का किरदार टर्किश एक्टर एंगिन अल्जान दुज्यातान ने निभाया था. एंगिन की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. वहीं उनके डायलॉग बोलने के अंदाज के भी लोग दीवाने हो गए थे.

भारत-पाकिस्तान में पॉपुलैरिटी
सीरीज में दिखा गया था कि जब कोई उनसे उनकी पहचान पूछता था तो वो जवाब में बस इतना कहते थे, “सुलेमान शाह का बेटा एर्तुगरुल हूं.” उनकी इस लाइन की दीवागनी तुर्की के साथ भारत और पाकिस्तान में भी खूब है. तुर्की में ये ड्रामा साल 2014 में शुरू हुआ था और 2019 तक चला था.

साल 2020 में इस ड्रामे को भारत में भी पहचान मिली. दरअसल, तुर्की में ऑफ एयर होने के बाद मेकर्स ने इस ड्रामे को उर्दू में पेश करने का इरादा बनाया. पाकिस्तानी टेलीविजन कॉर्पोरेशन (पीटीवी) ने इसके उर्दू राइट्स खरीद लिए और फिर इसे उर्दू में डब किया. इस ड्रामे में इस्लामिक चीजें भी दिखाई गई हैं. ऐसे में पीटीवी ने इस सीरीज को रमजान के महीने में ऑडियंस के सामने पेश करने का फैसला किया.

रमजान का मिला फायदा
‘डिरिलिस एर्तुगरुल’ की जगह उर्दू में इसे ‘एर्तुगरुल गाजी’ के नाम से रिलीज किया गया. 24 अप्रैल 2020, रमजान के पहले दिन पीटीवी ने इस ड्रामे के एक एपिसोड को यूट्यूब पर स्ट्रीम किया. उसके बाद एक-एक करके बाकी एपिसोड रिलीज होते गए. रमजान में इस ड्रामे को रिलीज करने की पीटीवी की स्ट्रैटजी काम आई. रमजान के महीने का फायद मिला. देखते ही देखते एक महीने में ये ड्रामा हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक फेमस हो गया.

450 से ज्यादा एपिसोड
यूं तो लोग ऐसी सीरीज देखना पसंद करते हैं, जिनमें कम से कम एपिसोड हों. हालांकि,’एर्तुगरुल गाजी’ के 5 सीजन हैं, जिनमें 450 से ज्यादा एपिसोड हैं. इतने ज्यादा एपिसोड होने के बाद भी ऑडियंस ने इस ड्रामे को पसंद किया. आप यूट्यूब पर अब भी फ्री में ‘एर्तुगरुल गाजी’ उर्दू में देख सकते हैं.