रायपुर, 21 फरवरी । रायपुर पुलिस ने टैक्स जीवन सर्विसेस का फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी जय नारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी जय नारा ने प्रार्थी शिव कुमार अग्रवाल को टैक्स से जुड़े कामों का ऑफिस सेटअप करके देने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जय नारा ने प्रार्थी को टैक्स जीवन सर्विसेस का डायरेक्टर बताकर लोगों को अलग-अलग राज्यों और शहरों में टैक्स सर्विस काउंटर की फ्रेंचाईजी दिलाने का झांसा दिया था। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी से 25,50,000 रुपये लेकर धोखाधड़ी की थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 420, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी जय नारा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ उमेद लाल सिंह ने बताया कि आरोपी जय नारा की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी की पतासाजी के लिए कई स्थानों पर रेड कार्रवाई की और अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जय नारा के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।