Vedant Samachar

ये कैसा बेटा…75 साल की महिला को मार डाला, बेटी को पीटने से रोकना पड़ा भारी

Vedant Samachar
2 Min Read

शाहजहांपुर,24फ़रवरी2025: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 75 साल की एक महिला को उसके बेटे ने कथित तौर पर छड़ी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है. आरोपी ने महिला पर तब हमला किया जब उसने उसे अपनी 13 साल की बेटी को पीटने से रोका. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने एजेंसी को बताया कि सतवा बुजुर्ग गांव निवासी सत्येन्द्र रविवार रात अपनी नाबालिग बेटी को पीट रहा था. अवस्थी ने कहा, ‘नाबालिग की चीख सुनकर उसकी दादी मिदन्ना देवी उसे बचाने आईं. लेकिन आरोपी ने उन्हें भी डंडे से मारना शुरू कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ‘

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार सत्येन्द्र शराबी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है. ये अपने तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. बीते दिसंबर में पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी थी. महिला का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला तो हड़कंप मच गया. आरोपी ने खुद ही पुलिस को कॉल करके जानकारी दी. उसने खुद बचने के लिए लूट की कहानी रची. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटे ने सच कबूला.

Share This Article