Vedant Samachar

मोहन सरकार की बड़ी उपलब्धि : MP दुग्ध संघ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच होगा सहकारिता अनुबंध, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और CM डॉ मोहन रहेंगे मौजूद…

Lalima Shukla
2 Min Read

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, मध्यप्रदेश दुग्ध संघ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य 25 फरवरी को सहकारिता अनुबंध होगा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स GIS भोपाल में 25 फरवरी को एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य कोलैबोरेशन एग्रीमेंट होगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अनुबंध की अवधि 5 वर्ष होगी, जिसका आपसी सहमति से विस्तार किया जा सकेगा।

मुख्य रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे, दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि की जायेगी और दुग्ध समितियों की संख्या बढ़ाई जायेगी। सीएम ने कहा कि दूध की खरीद सुनिश्चित करने एवं सही कीमत दिलाने में मदद के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश में दुग्ध समितियों की संख्या 6 हजार है, जिसे बढ़ाकर 9 हजार किया जाएगा।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान में डेयरी प्लांट की क्षमता 18 लाख लीटर प्रतिदिन है, जिसे बढ़ाकर 30 लाख लीटर प्रतिदिन किया जाएगा। अगले 5 सालों में लगभग 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। दुग्ध उत्पादकों की कुल वार्षिक आय 1700 करोड़ रुपये से दोगुना कर 3500 करोड़ रूपये किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Share This Article