Vedant Samachar

‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो की नीलू वाघेला ने किया महादेव को नमन, बताया कैसे मनाती हैं महाशिवरात्रि!

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

मुंबई, 24 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित त्यौहार है, जिसे दुनियाभर में करोड़ों लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ में राजेश्वरी देवी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री नीलू वाघेला ने महाशिवरात्रि को लेकर अपने भाव और योजनाएँ साझा कीं।


नीलू वाघेला मुस्कुराते हुए कहती हैं, “मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं और हर छोटी-बड़ी चीज़ में ईश्वर की उपस्थिति महसूस करती हूं। महाशिवरात्रि मेरे लिए बहुत खास है। भगवान शिव के कई नाम हैं, लेकिन ‘महाकाल’ मेरा सबसे प्रिय नाम है, क्योंकि इसका अर्थ है, वो जो समय और युगों से परे है। महाशिवरात्रि हमें यह याद दिलाती है कि हर चीज़ पहले से निर्धारित है और वही सर्वोच्च है। इस बार महाशिवरात्रि पर मैं सुबह जल्दी उठकर घर में पूजा करूंगी। इसके बाद शिव मंदिर जाऊंगी, जहां का शांत और दिव्य वातावरण मेरे दिल को ख़ुशी से भर देगा।”


उन्होंने आगे कहा, “सुबह मंदिर में पहुंचते ही मैं सकारात्मक ऊर्जा से भर जाती हूँ। चारों ओर ‘ॐ नमः शिवाय’ के मंत्रों की गूंज, फूलों और धूप की सुगंध और भक्तों की श्रद्धा एक अद्भुत भक्ति का माहौल बनाती है। इस पावन अवसर पर मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान शिव सभी को शक्ति, शांति और खुशियां दें।”
इस बीच, ‘मैं दिल तुम धड़कन’ के मौजूदा ट्रैक में एक बड़ा मोड़ आने वाला है! केशव की पहली पत्नी दीपिका वापस आ गई है! अब एक सफल मॉडल बन चुकी दीपिका यह साबित करना चाहती है कि केशव को छोड़ने का उसका फैसला बिल्कुल सही था। लेकिन उसे इस सच्चाई का अंदाजा भी नहीं कि कान्हा उसका ही बेटा है! क्या उसे यह सच पता चलेगा? और यह रहस्य खुलने पर वृंदा और केशव के जीवन पर क्या असर पड़ेगा?

देखिए ‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Share This Article