मेकर्स ने जारी किया नेचुरल स्टार नानी स्टारर ‘द पैराडाइज’ का इंटेंस नया पोस्टर, 3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ होगा रिलीज

3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ रिलीज होने वाला है। इस अनाउंसमेंट से पहले, मेकर्स ने ‘द पैराडाइज’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है,

मुंबई,01 मार्च 2025। नैचुरल स्टार नानी की मच-अवेटेड फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से यह चर्चा में बनी हुई है। खासकर, इसके निर्देशक श्रीकांत ओडेला, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दसारा’ बनाई थी, उनकी वजह से फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें और भी ज्यादा हैं। पहले रिलीज हुए इंट्रिगिंग पोस्टर ने दर्शकों का ध्यान खींचा था, और अब मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट दिया है – 3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ रिलीज होने वाला है। इस अनाउंसमेंट से पहले, मेकर्स ने ‘द पैराडाइज’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस नए पोस्टर ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

मेकर्स ने पोस्टर को कैप्शन के साथ जारी किया जिसमें लिखा, “आप अब कभी भी कौवे को पहले की तरह नहीं देखेंगे ।

नैचुरल स्टार नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, और अब मेकर्स ने इसका एक नया इंटेंस पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इस पोस्टर में एक कौए का क्लोज़-अप चेहरा दिख रहा है, जिसकी आंखों में चमकती रोशनी उसे और भी डरावना और रहस्यमयी बना रही है। ऊपर से कैप्शन ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है – “अब कौओं को पहले जैसा नहीं देख पाओगे!” ये पोस्टर साफ बता रहा है कि मेकर्स कुछ तगड़ा और हटके लेकर आ रहे हैं। श्रीकांत ओडेला की दमदार स्टोरीटेलिंग और नानी की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस को देखकर यही लग रहा है कि ‘द पैराडाइज’ एक कमाल की फिल्म होने वाली है। अब सबकी नजरें 3 मार्च पर टिकी हैं, जब मेकर्स ‘रॉ स्टेटमेंट’ के जरिए फिल्म की पहली झलक देने वाले हैं। सस्पेंस बढ़ता जा रहा है, फैंस की एक्साइटमेंट भी!

‘द पैराडाइज’ सिर्फ नानी की मच-अवेटेड फिल्म ही नहीं, बल्कि श्रीकांत ओडेला के साथ उनकी दूसरी जोड़ीदारी भी है। फिल्म को SLV सिनेमास ने प्रोड्यूस किया है और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जिससे इसका बज पहले से ही जोरो-शोरों पर है। 3 मार्च को हुए ग्रैंड अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। हर किसी को जानना है कि इस बार नानी कौन-सा दमदार किरदार लेकर आ रहे हैं और ओडेला की डायरेक्शन में यह फिल्म कैसी बनेगी। एक तरफ तगड़ी स्टोरीटेलिंग, दूसरी तरफ नानी की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, सबकुछ देखकर यही लग रहा है कि ‘द पैराडाइज’ एक जबर्दस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है। फैंस का क्रेज़ पहले से ही हाई है, और अब बस सबको इसके रिलीज का इंतजार है।