Vedant Samachar

मुंबई में फिल्म सिटी के सेट पर लगी आग, चल रही थी तेनाली राम सीरियल की शूटिंग

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई: फिल्म सिटी में आग लगने की खबरें सुनने में आती रहती हैं. अब गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक बार फिर से आग लग गई है. सोनी सब टीवी के शो तेनाली राम के सेट पर आग लग गई थी. अब हालात पर काबू पा लिया गया है और इस खबर पर अपडेट भी आया है.

पिछले कुछ समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की खबरें सामने आई हैं. अब महाराष्ट्र के मुंबई स्थित फिल्म सिटी में एक टीवी शो के सेट पर आग लगने की खबर सामने आई है. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी यानी दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी में सोनी सब टीवी के सीरियल तेनाली राम के सेट पर आग लग गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार 2 मार्च की सुबह सेट के पिछले हिस्से में ये आग लगी थी.

आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी गई और अब आग कंट्रोल में है. सेट का पीछे का हिस्सा थोड़ा डैमेज हो गया है. लेकिन फिलहाल ज़्यादा नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि आग लगने की वजह से सेट पर चल रही शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. लेकिन अब ये शूटिंग शुरू कर दी गई है और सब कुछ फिर से पहले की तरह नॉर्मल हो गया है.

2 घंटे तक रोकनी पड़ गई शूटिंग
सबसे जरूरी बात ये है कि घटना के दौरान इस आग में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. जब आग लगी उस दौरान 2 घंटे तक शूट रोक दिया गया था. रविवार के दिन भी शूटिंग चल रही थी और इसलिए बड़ा डैमेज होने से बच गया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड आने से पहले प्रोडक्शन और सिक्योरिटी की टीम काफी एक्टिव थी और उस दौरान ही ज्यादातर आग पर कंट्रोल पा लिया गया था.

पहला सीजन था सक्सेसफुल
टीवी सीरियल तेनाली राम के सक्सेसफुल सीजन के बाद 3 महीने पहले यानी दिसंबर 2024 में इस शो का दूसरा सीजन ऑन एयर हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के 864 एपिसोड्स आ चुके हैं और इसे ऑन एयर हुए भी 8 साल का वक्त हो चुका है. इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें कृष्ण भारद्वाज, प्रियमवदा कांत, मावन गोहिल, पंकज बैरी और नेहा चौहान जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.

Share This Article