नई दिल्ली,09मई 2025 :भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. वह एक के बाद एक कई नापाक हरकत कर चुका है, जिसका उसे मुंहतोड़ जवाब भी मिला है. बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसकी मिसाइल और ड्रोनों मार गिराया. लेकिन इस हमले का असर आईपीएल पर देखने को मिला. जहां धर्मशाला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये लीग आगे खेली जाएगी, या फिर इसको स्थगित किया जाएगा. इसके अलावा बीसीसीआई के पास क्या-क्या ऑप्शन हैं?
भारत-पाकिस्तान तनाव का IPL पर पड़ा असर
जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया. वहीं, 11 मई को जो मैच धर्मशाला में खेला जाना था वो पहले से ही दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जा चुका है. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार 9 मई को BCCI की इमरजेंसी मीटिंग होनी है. 8 मई को भी आईपीएल मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई थी, इस पर आखिरी फैसला आज आ सकता है.
BCCI के सामने क्या-क्या है ऑप्शन
बता दें, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान के साथ सेना के टकराव की स्थिति को देखते हुए आईपीएल जारी रहेगा या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में आईपीएल आगे खेला जाएगा या फिर स्थगित किया जाएगा, इसका फैसला सरकार के हाथ में है. हालांकि, बीसीसीआई अपनी ओर से पूरी कोशिश कर सकती है कि सीजन को कैसे भी पूरा करवाया जाएगा. वरना उसके लिए आगे खाली विंडो ढूंढना काफी मुश्किल होगा. मार्च से मई का ही एक ऐसा समय होता है जब बड़े देश इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं.
दूसरी ओर, बीसीसीआई वेन्यू में बदलाव पर भी विचार कर सकती है. जहां पर भारत और पाकिस्तान के तनाव का असर कम है और जो वेन्यू सुरक्षित हैं, वहां पर बाकी बचे हुए मैच करवाए जा सकते हैं. इससे पहले जब कोरोना के बाद आईपीएल की भारत में वापसी हुई थी, तब भी कुछ ही वेन्यू पर मुकाबले खेले गए थे. यानी होम और अवे फॉर्मेट को खत्म किया जा सकता है. ताकी खिलाड़ियों को कम से कम ट्रैवल करना पड़े.
दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा IPL?
बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है. बता दें, इससे पहले भी भारत के बाहर आईपीएल खेला जा चुका है. ऐसे में बीसीसीआई के पास ये एक ऑप्शन हो सकता है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट के बचे हुए मैचों को दुबई में करवाने का फैसला लिया है.
आईपीएल के इस सीजन को स्थगित करने का फैसला भी लिया जा सकता है. यानी फिर दो चरणों में पूरा करवाया जा सकता है. आईपीएल 2021 भी दो चरण में खेला गया था. कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में हुआ था. पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे. बाकी बचे 31 मैच दूसरे चरण में हुए थे.