Vedant Samachar

महिला दिवस पर पीएम मोदी की नई पहल, इंस्पायरिंग वुमेन को सौंपेंगे अपना X और इंस्टा अकाउंट…

Lalima Shukla
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. यह इस कार्यक्रम का के 119वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी मे इस महिला दिवस पर एक नई पहल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी.

इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के अकाउंट्स को देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी महिला जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है, अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अवग पहचान बनाई है. 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों से साथ साझा करेंगी. प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उकी उपलब्धियों की बात होगी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर आप चाहती हैं कि ये अवस आपको मिले तो नमो ऐप (NamoApp) पर बनाए गए विशेष फोरम के माध्यम से इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाएं. हम सब मिलकर अदम नारी शक्ति को सेलिब्रेट करें, सम्मान करें, नमन करें.

Share This Article