Vedant Samachar

महाशिवरात्रि पर पुलिस ने 165 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल, फोन पाकर खुशी से खिल उठे चेहरे

Lalima Shukla
1 Min Read
  • 15 लाख कीमत के गुम हुए मोबाइल लोगों को लौटाया.

मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने महाशिवरात्रि पर 165 लोगों को तोहफा दिया. पुलिस ने 15 लाख कीमत के गुम हुए मोबाइल लोगों को लौटाया. वहीं गुम हुए मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे.

पुलिस ने अलग-अलग कंपनी के करीब 15 लाख रुपए कीमत के 165 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी, इस संबंध में साइबर सेल की मदद से पुलिस गुम मोबाइलों को आसपास के जिलों के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से ट्रेस कर रही थी. जहां-जहां भी ऐसे मोबाइल की लोकेशन मिली, पुलिस वहां पहुंची और मोबाइल फोन को बरामद किया.

शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल लोगों का भरोसा जीता, बल्कि पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि भी बनाई. मोबाइल लौटाने के दौरान कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखी. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उनकी मेहनत रंग लाई. एसपी ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी पुलिस गुमशुदा सामान की बरामदगी के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेगी.

Share This Article