Vedant Samachar

महाकुम्भ से लौटते वक्त कार के परखच्चे उड़े,मां, सास-ससुर की मौके पर ही मौत; युवक और महिला की हालत गंभीर

Vedant Samachar
2 Min Read

भरतपुर,18 फ़रवरी 2025/ सास-ससुर, मां और चाची को कुंभ स्नान कराकर राजस्थान लौट रहे युवक की कार यूपी में हादसे का शिकार हो गई। कार में भरतपुर के एक ही परिवार के 5 लोग थे। हादसे में सास-ससुर और मां की मौत हो गई। युवक और उसकी चाची बुरी तरह घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह 6.30 बजे इटावा के जसवंतनगर में हुआ। आज भरतपुर में मृतकों का अंतिम संस्कार होगा।

जानकारी के अनुसार- नदबई थाना इलाका (भरतपुर) के उटारदा गांव निवासी मोहन सिंह (35) अपनी मां लीला देवी (65), सास कमलेश देवी (60), ससुर बच्चू सिंह (68) और चाची राजकुमारी (50) को कुंभ लेकर गए थे। सोमवार को वे कार से प्रयागराज से लौट रहे थे। सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लीला, कमलेश देवी और बच्चू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

कार चला रहे मोहन सिंह और उनकी चाची राजकुमारी बुरी तरह घायल हो गए। मोहन सिंह सभी को लेकर शनिवार सुबह रवाना हुए थे। लौटते वक्त हादसा हो गया।

दंपती बच्चू सिंह और कमलेश देवी खेड़ली मोड़ थाना इलाके (भरतपुर) के गांव बिजवारी के रहने वाले थे। बिजवारी और उटारदा गांवों में शोक की लहर है। दो परिवारों में मातम छाया है। आज मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दो परिवारों में मातम, गांवों में शोक

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना जब भरतपुर में दोनों परिवारों को मिली तो चीख पुकार मच गई। परिजन शोक में डूब गए। उत्तर प्रदेश के इटावा में कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए दिए। कल रात मृतकों के शव गांव पहुंचे। आज दाह संस्कार किया जाएगा।

Share This Article