Vedant Samachar

महाकाल मंदिर उज्जैन : भस्म आरती की अनुमति के नाम पर फिर ठगी, प्रशासन की तत्परता से लौटी राशि

Lalima Shukla
2 Min Read

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की अनुमति दिलाने के नाम पर चार महिला श्रद्धालुओं से 8,500 रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, मंदिर प्रशासन की सतर्कता और त्वरित हस्तक्षेप से ठग को पूरे पैसे लौटाने पड़े। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

भस्म आरती की अनुमति केवल 200 रुपये प्रति टिकट

पुणे से चार महिलाएं—रेशमा धनंजय जगताप, ऋतुजा बालू मुंढे, विद्या तुषार भूमकर और पायगुडे मोनिका सुनील—रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। दर्शन करने के बाद वे सोमवार तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होना चाहती थीं। इसी दौरान, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरुजी मंदिर आए, तो महिलाओं ने उनसे अनुमति के लिए अनुरोध किया। गुरुजी ने स्पष्ट किया कि वे केवल प्रयास कर सकते हैं और महिलाओं से आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर उन्हें मंदिर की आधिकारिक प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भस्म आरती की अनुमति केवल 200 रुपये प्रति टिकट में उपलब्ध है और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अतिरिक्त पैसे मांगे जाने पर तुरंत शिकायत करें।

मोबाइल मैसेज से उन्हें ठगी का अहसास हुआ

महिलाओं ने आभार जताया और अनुमति की लिंक का इंतजार करने लगीं, जो शाम 5:30 बजे तक नहीं आई। इस दौरान, एक व्यक्ति उनसे संपर्क में आया और आरती की अनुमति दिलाने के नाम पर उनसे 8,500 रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिए। इसी बीच, राजेंद्र गुरुजी ने महिलाओं की अनुमति टिकट जारी कर उनके मोबाइल पर भेज दी, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत दीपक वैष्णव से संपर्क कर पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने इनकार कर दिया। काफी मशक्कत के बाद रात 8:55 बजे केवल 4,000 रुपये लौटाए, जबकि शेष राशि देने से इंकार कर दिया। बाद मैं जब मंदिर समिति ने हस्तक्षेप किया उसके बाद पूरा पैसा लौटाए।

Share This Article