Vedant Samachar

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आग:केमिकल फैक्ट्री में भड़की आग से उठ रही 20 फीट ऊंची लपटें, 10 से 12 फायर फाइटर्स मौके पर

Vedant Samachar
2 Min Read

मध्यप्रदेश,01मार्च 2025 : भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ गई। फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है।

जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे केमिकल फैक्ट्री है। जहां दोपहर में आग लगी। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे से आग लगी हुई है। जिस पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

आग लगने की वजह सामने नहीं आई
फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटें काफी ऊपर उठ रही हैं। वहीं, इलाके में धुआं ही धुआं है। इस वजह से मौके पर भीड़ लग गई है। अशोका गार्डन पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रही है।

लोडिंग ऑटो भी जला
फैक्ट्री में एक लोडिंग ऑटो भी खड़ा था, जो जल गया। इसके अलावा अंदर बाइक भी खड़ी थी। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति मच गई। इसके चलते शोरूम से कर्मचारी बाहर निकल गए। वहीं, आसपास की दुकानें भी खाली हो गई।

Share This Article