Vedant Samachar

‘भारत-पाकिस्तान मैच की कोई तुलना नहीं’, सिद्धू ने बताया टीम इंडिया में 5 स्पिनर के होने का कारण

Vedant Samachar
3 Min Read

दुबई,22फ़रवरी 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। मुकाबले से पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शाहिद अफरीदी, युवराज सिंह, इंजमाम उल हक और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता बताया। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में पांच स्पिनर्स होने का कारण भी बताया।

सिद्धू ने बताया कि भारत vs पाकिस्तान सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता क्यों है?


सिद्धू ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला अन्य सभी प्रतिद्वंद्विताओं पर भारी है। इससे बड़ा कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि यह तनाव है जो सभी भारतीयों को एक साथ जोड़ता है। जब करोड़ों भारतीय आपसे जीत की उम्मीद करते हैं, तो वे कभी हार नहीं सकते। प्रतिशोध की संस्कृति है। यह खेल हाथों के बजाय कानों के बीच अधिक खेला जाता है। यह एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई है। चारों ओर बहुत सारी तंत्रिका ऊर्जा तैर रही होती है, लेकिन जो टीम इसे सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करेगी, वही जीतने में कामयाब होगी।’

भारतीय टीम में पांच स्पिनर होने पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान


सिद्धू ने कहा, ‘इससे पहले कभी किसी टीम ने पांच स्पिनरों को टीम में शामिल नहीं किया था और इसका एक कारण है। वह यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोई दूसरा मौका नहीं है। अगर आप न्यूजीलैंड को देखें, तो उनके पास तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और टॉम लाथम। उनके खिलाफ आपको एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है। यह रोजर बिन्नी के समय से एक परंपरा रही है। 1983 में जब किसी ने हमें पसंदीदा नहीं माना था, तो मदन लाल जैसे ऑलराउंडर उभर कर आए थे। लाल और रोजर बिन्नी ने हमें मैच जीतने में मदद की। इसी तरह भारत के पास अब गुणवत्ता वाले ऑलराउंडर हैं जो टीम में गहराई लाते हैं। आप दुबई को कम नहीं आंक सकते। वहां पूरी तरह से अलग परिस्थितियां हैं।’

Share This Article