Vedant Samachar

भारत को उन्नत अमेरिकी लड़ाकू जहाज के ऑफर पर बहस छिड़ी, इधर शीर्ष अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट किया

Vedant Samachar
1 Min Read

दिल्ली,18फरवरी 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत को F-35 लड़ाकू विमानों की पेशकश के बारे में, भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह कहते हैं, “अभी तक यह कोई पेशकश नहीं है। उन्होंने जो कहा है, उससे मतलब है कि वे इसे उपलब्ध कराने के लिए एक रोडमैप पर विचार करेंगे। हम उस पेशकश पर विचार करेंगे जब यह ठोस बने। वैसे भी, हमारे खरीद प्रक्रिया के माध्यम से होते हैं, आवश्यकताएं सेवाओं द्वारा उठाई जाती हैं… देखते हैं कैसे चलता है… इस तरह का विकल्प बनाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम निश्चित रूप से इस पर खुले मन से विचार करेंगे।”

ज्ञात रहे की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ये घोषणा कर दी की वो भारत को F-35 पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने पर विचार करेगा. इसके बाद भारत में बहस शुरू हो गयी की क्या ट्रम्प भारत को ये जेट ऑफर कर रहे हैं ऐसे समय जब देसी पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान पर काम काफी आगे बढ़ चुका है. उधर चीन और पाकिस्तान में चिंता पसर गयी है की अमेरिकी हथियार भारत की जमीन पर उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Share This Article