Vedant Samachar

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दुबई में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में लगी चोट…, दर्द से कराहते दिखे, वीडियो

Vedant Samachar
3 Min Read

नईदिल्ली,17फरवरी 2025 : भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दुबई में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लगी। भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है और उससे ठीक तीन दिन पहले पंत को उसी घुटने (बाएं) में चोट लगी, जो एक्सीडेंट के दौरान चोटिल हुआ था। हार्दिक पांड्या के एक दमदार शॉट पर गेंद पंत के बाएं घुटने पर जा लगी। वह दर्द से कराह उठे, लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया।

इसके बाद हार्दिक नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे। पंत शुरू में तो दर्द से कराहते हुए और लंगड़ाकर चलते हुए दिखे। हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी और फीजियो के उपचार करने के बाद पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम से लौटने के बाद अक्षर पटेल के साथ हंसी मजाक भी किया। पंत पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलते दिखेंगे। वह लंबे समय से टीम के लिए मैच विनर रहे हैं। भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा।

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। फिर टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी दोनों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है। 2002 में उन्होंने मेजबान श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी। वहीं, 2013 में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पांच रन से करीबी मुकाबले में हराया था।

कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता पर ध्यान दिया। रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे। मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया। कोहली को ‘फन एक्टिविटी’ के दौरान मजाक करते देखा गया।

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ काफी समय बिताया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे। उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की। बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए। ऐसा लगा कि वह आदर्श लैंग्थ क्या होनी चाहिए, इस पर बात कर रहे थे। हार्दिक और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला।

Share This Article