Vedant Samachar

भाजपा पार्षद दल की बैठक निगम सभापति चयन हेतु नेताओं ने किया मंथन

Vedant Samachar
3 Min Read

रायपुर निगम पर्यवेक्षक धरमलाल पहुंचे रायपुर विधायकों की उपस्थिति में ली पार्षद दल की बैठक

रायपुर,02 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)।   नगर निगम में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के पश्चात अब नगर निगम सभापति चयन हेतु भाजपा वरिष्ठ नेता रायपुर निगम के दृष्टिकोण से पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक ने आज रायपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की बैठक ली इस दौरान रायपुर की चारों विधानसभाओं के विधायक राजेश मूणत , पुरंदर मिश्रा ,  मोतीलाल साहू और सुनील सोनी , नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के साथ संगठन के दृष्टिकोण से नगर निगम प्रभारी संदीप शर्मा सहित अन्य प्रमुख भाजपा नेताओ की उपस्थिति में भाजपा पार्षद दल की आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम रायपुर के सभापति चयन हेतु मंथन करना भाजपा नेताओं ने पार्षदों को संबोधित किया ।

रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आहूत बैठक में प्रारंभिक संबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर एक ध्येय जनसेवा हेतु प्राथमिकता से कार्य करना है जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है और हमें जनता की कसौटी पर खरा उतरना है आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभापति चयन से संबंधित है और हमारे पर्वेक्षक सहित सभी वरिष्ठ नेता इस पर मंथन कर शीघ्र ही निर्णय करेंगे।

हमारा का चयन निष्पक्ष होगा प्राथमिकताओं के आधार पर होगा सभापति का चयन:- धरमलाल कौशिक

रायपुर नगर निगम के दृष्टिकोण से पर्यवेक्षक के रूप में  संगठन द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक को कमान सौंपी गई है उन्होंने आज रायपुर स्थित एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की आवश्यक बैठक ली उन्होंने सर्वप्रथम  नवनिर्वाचित महापौर और सभी 60 पार्षदों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी आगे उन्होंने कहा कि हमारी आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य आप सभी 60 पार्षदों में से एक सभापति का निर्माण करना है जिसके लिए आपसी रायशुमारी आवश्यक है जिससे निष्पक्षता के साथ सभापति का चयन किया जा सके हम पार्टी की प्राथमिकताओं को आधार मान कर ही आगे निर्णय लेंगे हम चारों विधायकों सहित अन्य सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मंथन करके निर्णय लेंगे आप सभी ने निश्चित ही अभूतपूर्व जीत हासिल की है और अब रायपुर निगम भी डबल इंजन की सरकार में एक और इंजन के साथ ट्रिपल इंजन का हो गया है और निश्चित ही रायपुर शहर की जनता को इसका लाभ मिलेगा निश्चित ही हम विकास के नए आयाम गढ़ेंगे ।

Share This Article