Vedant Samachar

बिना किसी माफी के आगे बढ़… आदर जैन-अलेखा की शादी के बाद तारा सुतारिया की मां का सामने आया रिएक्शन

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : अलेखा और आदर जैन की शादी काफी चर्चा में हैं. आए दिन उनके फंक्शन के बीच की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. हालांकि, इन्हीं सब के बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया की मां ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो कि बिना नाम लिए आदर और अलेखा को टारगेट करता है.

इधर बीच लोगों की नजरें आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी पर टिकी हुई थीं. दोनों ने 21 फरवरी को शादी की है. अलेखा और आदर एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं. हालांकि, अलेखा से पहले आदर बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रिश्ते में थे. उन्होंने साल 2020 में अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया था, जिसके बाद वो लोगों के फेवरेट कपल के तौर पर सामने आए थे. अलेखा की बात की जाए तो वो तारा की काफी करीबी दोस्त थीं. हालांकि, तारा ने दोनों की शादी नहीं कहा, लेकिन अब उनकी मां ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

आदर और तारा ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया था. आदर और अलेखा की शादी के दौरान का काफी वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक में आदर ने इनडायरेक्टली तारा के साथ अपने रिश्ते को टाइमपास बताया. इन सभी के बीच अब तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया का पोस्ट सामने आ रहा है. उन्होंने अपने शेयर किए पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा. एक्ट्रेस की मां के पोस्ट में लिखा था, “उन सभी को बधाई जो बिना किसी माफी या बिना किसी एक्सप्लेनेशन के अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए, जिसके वे हकदार थे, ये आसान नहीं है.”

एक साल बाद कर लिया रोका

हालांकि, तारा और आदर साल 2023 में अलग हो गए थे, इससे पहले दोनों को कई जगह साथ में स्पॉट किया गया था. उन्हें कई बार कपूर फैमिली की पार्टी में भी साथ देखा गया था. हालांकि, दोनों के अलग होने के अगले ही साल आदर और अलेखा के रोका सेरेमनी की फोटो सामने आईं. इसी दौरान तारा ने अपनी स्टोरी में एक बुक हाथ में लेकर शेयर की थी, जिसमें कर्मा के बारे में लिखा था. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने सामने से इस बारे में कोई भी बात नहीं की है.

खुद को थर्ड व्हील बताया था

हालांकि, जब तारा और आदर एक साथ थे, तो उस दौरान अलेखा भी ज्यादातर दोनों के साथ रहती थीं. तीनों की साथ में कई फोटो भी देखने में आती रहती थी. यहां तक कि एक बार उन्होंने एक पोस्ट शेयर करने के दौरान तारा और आदर के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए मजाक में खुद को थर्ड व्हील भी कहा था. हालांकि, आदर और अलेखा के रिश्ते के सामने आने के बाद से लोगों ने तारा के ब्रेकअप के लिए अलेखा को जिम्मेदार माना है.

Share This Article